बदायूं, जून 8 -- लखीमपुर खीरी के रहने वाले युवक का शव आसफपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर पड़ा मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। युवक की मौत के बाद परिवार के लोगों ने अनहोनी की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र के दबतरा रेलवे स्टेशन के पास का है। यहां पुलिस को रेलवे ट्रैक के पास एक युवक के शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल की तो उसकी पहचान लखीमपुर जिले के थाना परगवां के गांव भोगीपुरमनी के रहने वाले शिवम दीक्षित 25 वर्ष पुत्र प्रेम किशोर के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने शिवम दीक्षित के परिवार वालों से संपर्क कर जानकारी दी और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे शिवम के परिवार वालों...