बदायूं, सितम्बर 21 -- अलीगढ़-बरेली रेल मार्ग पर आसफपुर रेलवे स्टेशन से पश्चिमी दिशा में चंद कदम की दूरी पर शनिवार को शव मिला। शव देखने के लिए आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर शिनाख्त का प्रयाय किया तो उसकी पहचान रामपुर के रहने वाले नत्थूलाल के रूप में हुई। मामला फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के आसफपुर रेलवे स्टेशन पास का है। यहां पुलिस को एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी अली मियां जैदी, उपनिरीक्षक चंद्रशेखर सिंह, कांस्टेबल प्यारे खां व अंशुल कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास शुरू किया। तो शव की पहचान रामपुर जिले के शाहबाद थाना क्षेत्र के गांव चकसी के रहने वाले नत्थूलाल 55 वर्ष पुत्र किशनलाल रूप मे...