भदोही, मई 17 -- भदोही/चौथार, हिन्दुस्तान टीम। शहर कोतवाली क्षेत्र के बनकट गांव के पास गुरुवार की रात को 25 वर्षीय एक युवक का शव रेलवे लाइन किनारे मिला। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। उधर, युवक की पहचान करियांव बाजार निवासी शिवम हलवाई के रूप में किया गया। मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। आशंका जाहिर किया जा रहा है कि हत्या किया गया होगा। भदोही कोतवाली क्षेत्र के करियांव बाजार निवासी सुरेश हलवाई के बेटे शिवम मोबाइल की दुकान बाजार में ही चलाने का काम करते थे। गुरुवार की रात को वह अपनी दुकान पर थे। उसके बाद अचानक गायब हो गए। उधर, रात को 10 बजे के बाद मोढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के बनकट गांव के पास युवक का शव मिला। युवक की पहचान परिजनों ने सूचना पर पहुंच कर किया। उसके बाद पुलिस ने देर रात को ही पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेक...