कोडरमा, नवम्बर 12 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। नवलशाही थाना क्षेत्र के सिंगपुर क्रेशर मंडी के बगल, लहेरियाटांड़ सर्विस रोड और रेलवे ट्रैक के बीच बने पुल के समीप बुधवार शाम एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, कुछ राहगीर जब उक्त स्थान से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर पुल और रेलवे ट्रैक के बीच सुनसान जगह पर पड़े शव पर पड़ी। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना नवलशाही पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार, एसआई निताई चंद्र साहा और कामाख्या सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, शव दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई होगी...