वरिष्ठ संवाददाता, जून 18 -- यूपी के बरेली में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब रेलवे ट्रैक के पास से मोर्टार बम मिला। सूचना मिलते ही पुलिस बम निरोधक दस्ता के साथ पहुंच गई।सेना की टीम ने इस बम को निष्क्रिय किया। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई कि मोर्टार बम कब और कहां से आया। सुभाषनगर इलाके में महेशपुरा क्रॉसिंग के पास रेल ट्रैक से करीब 20 मीटर दूरी पर मिट्टी में दबा मोर्टार बम मिलने से सनसनी फैल गई। बीते तीन दिन से हो रही बारिश के चलते मिट्टी का कटान हुआ तो जमीन में दबा मोर्टार बम बाहर आ गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर जीआरपी, सुभाषनगर पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। सुभाषनगर पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है और जांच में जुटी है। मोर्टार बम करीब सवा फीट लंबा है। यह काफी पुराना लग रहा है और जंग लगा हुआ है। मोर्टार बम कहां से आय...