लोहरदगा, जून 15 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा थाना क्षेत्र अंतर्गत अरकोसा नवा टोली रेलवे लाइन के पोल नंबर 481/10 के समीप से पुलिस ने शनिवार को अज्ञात वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद किया है। जिसकी पहचानी लोगों से कराई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह करीब नौ बजे बकरी चराने गए लोगों ने ट्रैक के समीप में शव पड़ा देखा। जिसकी जानकारी लोहरदगा को पुलिस को दी गई। लोहरदगा थाना के एसआई रमेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच को शव को अपने कब्जे में लेने के बाद लोहरदगा सदर अस्पताल ले गए। जहां सदर अस्पताल में लोगों से शव की शिनाख्त करने की अपील की है, ताकि बॉडी परिजनों को सौंपा जा सके। पुलिस ने बीते रात्रि में ट्रेन से गिर जाने से मौत होने का संदेह जाताया है। जिस पर पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...