पूर्णिया, जून 26 -- बड़हारा कोठी, एक संवाददाता।थानाक्षेत्र के गुलेला भित्ता गांव के लोगों का मुख्य संपर्क मार्ग रेलवे द्वारा अवरुद्ध कर देने से करीब दो हजार ग्रामीणों की दिनचर्या पूरी तरह बाधित हो गई है। मंगलवार को ग्रामीणों ने इस मुद्दे को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने बीकोठी के राजस्व अधिकारी शशि भूषण कुमार को एक आवेदन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि गुलेला भित्ता गांव बनमनखी-बिहारीगंज रेलखंड के दोनों तरफ फैला है। गांव का मुख्य संपर्क मार्ग रेलवे पुल संख्या 27 के समीप से होकर गुजरता है, जिससे होकर पूर्वी बस्ती के करीब 1500 ग्रामीणों सहित अन्य लोगों का प्रतिदिन आना-जाना होता है। गांव के पश्चिमी हिस्से में स्थित प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र और बनमनखी-बड़हारा जाने वाली मुख्य सड़क इसी मार्ग से जुड़ी हुई है। लेकिन 9 जून को रेलवे अधिकारियों द...