बस्ती, अप्रैल 27 -- गौर, हिन्दुस्तान संवाद। गौर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर रेलवे ट्रैक के किनारे शनिवार दोपहर अचानक आग भड़क उठी। ट्रैक के किनारे की झाड़ी धू-धूकर जलने लगी। आग की लपटे उठती देख रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी व आरपीएफ कर्मी घटना स्थल की ओर दौड़े और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच दरभंगा से जालंधर की ओर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन गौर स्टेशन पर आ पहुंची। ट्रेन को रन-थ्रू पास कराना था। आग की भयावहता को देखते हुए ट्रेन को गौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-एक पर रोक लिया गया। ट्रेन 28 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। आग बुझ जाने के बाद ट्रेन को आगे के सफर के लिए रवाना किया गया। आरपीएफ चौकी प्रभारी बभनान विश्वामित्र यादव ने बताया कि रेलवे ट्रैक के किनारे अज्ञात कारण से आग लगी थी। रेलवे संपत्ति को किसी प्रकार ...