कटिहार, जून 24 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि सुधानी थाना क्षेत्र के माईलवासा बथना से पूरब बारसोई सुधानी अप रेलवे ट्रैक बिजली पोल संख्या 139 के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला जिसका उम्र लगभग 40 वर्ष हैं। सुधानी थाना पुलिस को सूचना मिलने पर अज्ञात शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पहचान कराने हेतु काफ़ी प्रयास किया लेकिन काफ़ी प्रयास के बावजूद पहचान नहीं हो सका। जिसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु कटिहार भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के उपरांत शव को शीत गृह में सुरक्षित रखा गया हैं। इस संबंध में सुधानी थाना अध्यक्ष कुमार भुवन ने बताया कि रेलवे ट्रैक के पास अज्ञात शव मिला हैं। जिसकी पहचान नहीं हो पाई हैं। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के उपरांत शीत गृह में सुरक्षित रखा गया हैं। पहचान नहीं होने की स्थिति में अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दु...