लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 21 -- शहर के रेलवे स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर पश्चिम कुकरा रोड से पहले चीनी मिल के सीरे टैंक के सामने रेलवे लाइन के किनारे तीन दिन से एक अज्ञात युवक का शव पड़ा रहा, लेकिन किसी की नजर उस पर नहीं पड़ी। तीन दिन बाद मंगलवार सुबह जब शव दिखाई दिया तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। छोटी दीपावली के दिन एक स्थानीय युवक ने रेलवे ट्रैक के पास शव पड़े होने की सूचना जीआरपी को दी थी। सूचना मिलने पर जीआरपी टीम मौके पर पहुंची, लेकिन उस समय उन्हें शव नहीं मिला। मंगलवार सुबह शव दिखाई देने पर स्थानीय लोगों ने दोबारा पुलिस को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव तीन दिन पुराना लग रहा था और उसमें दुर्गन्ध फैल चुकी थी। आसपास कौए मंडरा रहे थे। मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। स्थानीय लोग...