चंदौली, मई 1 -- नियामताबाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के सहरोई गांव के समीप बुधवार को रेलवे ट्रैक के किनारे सूखी घास में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। पटना लाइन पर तेजी से धुआं उठता देख रेलवे ट्रैक पर गश्त कर रहे ट्रैकमैन ने तुरंत इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और रेलवे के विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई और लोगों ने राहत की सांस ली। गनीमत रही कि घटना के समय कोई ट्रेन उस रास्ते से नहीं गुजर रही थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। क्षेत्रीय लोगों और रेलवे कर्मियों के सहयोग से आग को जल्दी नियंत्रित कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में आग लगाने के पीछे अराजक तत्वों का हाथ बत...