रुद्रपुर, नवम्बर 15 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नैनीताल घूमकर लौट रही एक महिला को शनिवार को चलती ट्रेन से धक्का दिए जाने का मामला सामने आया है। महिला रेलवे ट्रैक पर गंभीर रूप से घायल मिली। एंबुलेंस कर्मियों ने लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार करीब साढ़े 11 बजे हल्दी-छतरपुर के बीच रेलवे ट्रैक के किनारे अर्द्ध-बेहोशी में महिला मिली थी। होश आने पर महिला ने अपना नाम फरजाना निवासी उत्तर प्रदेश बताया। कहा उसके पति मोहम्मद अली का छह महीने पहले निधन हो चुका है और वह कुछ दिन पहले अपने परिचित के साथ नैनीताल घूमने गई थी। लौटते समय हल्द्वानी से ट्रेन में सवार होने के बाद रास्ते में उसके परिचित ने उसे चलती ट्रेन से नीचे धक्का दे दिया। आरोप लगाया कि वह उसका बैग और उसमें रखे रुपये लेकर फर...