बदायूं, दिसम्बर 21 -- कछला, संवाददाता। रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग पर निकला कर्मचारी सुबह से लापता है। लापता होने से पहले उनकी लोकेशन कछला पुल पर बताई गई। पुल से नीचे गिर जाने की आशंका के चलते परिवार के लोग और सहकर्मी की सूचना के बाद निजी गोताखोरों से गंगा में खोजबीन भी कराई गई, लेकिन अभी उनका पता नहीं लग पाया पाया है। कासगंज जिले के सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव मानपुर नगरिया निवासी अरविंद बाबू 25 वर्ष पुत्र यादराम शनिवार सुबह करीब पांच बजे रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग के लिए निकले थे, लेकिन इसके बाद वह लापता हो गए। भाई राकेश बाबू ने बताया कि वह ठेका पर कार्यरत हैं। शुक्रवार रात आठ बजे से शनिवार सुबह तक अरविंद रेलवे कर्मी मदन के साथ पेट्रोलिंग पर रहे। मदन और अरविंद के पास विभागीय स्तर से प्राप्त जीपीएस डिवाइस भी थी। डिवाइस में अरविंद की लोकेश...