बेगुसराय, अक्टूबर 28 -- बखरी,निज संवाददाता। सलौना-खगड़िया रेलखंड पर मंगलवार को रेलवे ट्रैक किनारे एक युवक की लाश बरामद हुई। यह मामला समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के सलौना और इमली स्टेशन के बीच स्थित मछुआ रेलवे ढाला के पास का है। मृतक की पहचान सुग्गा गांव निवासी मोहन राय के 16 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में की गई है। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं जबकि शरीर पर घसीटे जाने के भी स्पष्ट संकेत मिले हैं। इससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि अमन की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया ताकि इसे हादसे का रूप दिया जा सके। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ कुंदन कुमार व थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने मौके पर पहुंच मामले की जांच की। घटनास्थल से पुलिस को एक ईयरबड और रेलवे ट्रैक पर कुछ दूरी पर खून के निशान भी मिले ह...