समस्तीपुर, अगस्त 20 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघियाघाट व रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन के बीच महथी गुमती नंबर 20सी के निकट सोमवार संध्या ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई थी। टुकड़ों में बंटे उसके शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि मृतक की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर वार्ड 6 निवासी विष्णुदेव शर्मा का पुत्र श्रवण कुमार (32) के रुप में की गई है। उसके शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...