कानपुर, फरवरी 10 -- कानपुर। महाराजपुर में दोस्तों के साथ घर से निकले युवक का शव रेलवे ट्रैक किनारे मिला। परिजन ने दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। करबिगवां रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले 40 वर्षीय बबलू साहू मजदूर थे। परिवार में पत्नी संगीता और दो बेटी हैं। पत्नी ने बताया कि रविवार दोपहर करीब तीन बजे पति घर पहुंचे और पांच सौ रुपये लेकर चले गए। इसके बाद वह शराब लाकर घर में पीने लगे। शाम करीब पांच बजे बाकरगंज निवासी राजू और प्रेमनाथ घर पहुंचे और पति को अपने साथ लेकर चले गए। शाम करीब सात बजे राजू नशे की हालत में घर पहुंचा और पति का शव रेलवे ट्रैक किनारे पड़े होने की जानकारी दी। मौके पर जाकर देखा तो पति के शरीर में गंभीर चोटें थी। पत्नी ने दोस्तों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाकर पुलिस से श...