बागपत, सितम्बर 15 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के बली अंडरपास के निकट रेलवे ट्रैक के पास निबाली गांव के नौकरीपेशा युवक का शव पड़ा मिला। आशंका है कि चलती ट्रेन से गिरने से उनकी मौत हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। निबाली निवासी 40 वर्षीय वीरेंद्र दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते थे। वह प्रतिदिन ट्रेन से आते-जाते थे। शनिवार रात ड्यूटी से घर नहीं लौटे। रविवार सुबह उनका शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला। जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। लोगों का कहना है कि वीरेंद्र को दिल्ली से लौटते समय बागपत रोड स्टेशन पर उतरना था। आशंका है कि वीरेंद्र किसी कारण से स्टेशन पर नहीं उतर पाए, जब उतरने लगे तब ट्रेन चल चुकी होगी। उस समय संतुलन बिगड़ने से ट्रैक के निकट गिरने से उनकी मृत्यु हुई होगी। मृतक वीरेंद्र के तीन बेटे और एक बेटी हैं।...