उरई, जनवरी 15 -- उरई। कोतवाली उरी क्षेत्र के अजनारी रोड रेलवे क्रॉसिंग के थोड़ी पहले बुधवार की देर शाम एक अधेड़ का शव रेलवे लाइन किनारे गिट्टियों पर पड़ा देखा गया। इसकी सूचना दिए जाने पर पहुंची डिप्टी गंज चौकी पुलिस ने उसकी पहचान की काफी कोशिश की लेकिन उसकी जानकारी नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है और पहचान करने की प्रयासों में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...