लखनऊ, अप्रैल 25 -- मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखकर तत्काल झुग्गियों को हटवाने को कहा लखनऊ, प्रमुख संवाददाता महापौर सुषमा खर्कवाल ने लखनऊ में रेलवे ट्रैक के किनारे तेजी से फैलती अवैध झुग्गियों को लेकर चिंता जताई है। महापौर ने पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधकों को पत्र लिखकर इन झुग्गियों में रह रहे रोहिंग्या, बांग्लादेशी और कथित असमिया घुसपैठियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इसे नगर की सुरक्षा से जोड़ते हुए बेहद संवेदनशील बताया और इन्हें शीघ्र हटाने को कहा है। महापौर ने कहा कि लखनऊ के विनीत खंड, गोमतीनगर, निशातगंज, विवेकानंदपुरी और डालीगंज जैसे कई क्षेत्रों में रेलवे ट्रैक के आसपास बड़ी संख्या में अवैध बस्तियां बस गई हैं। उन्होंने आशंका जताई कि इन बस्तियों में रहने वाले कई लोगों की नागरिकता संदिग्ध ह...