लातेहार, अक्टूबर 3 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह रेलवे कॉलोनी में ट्रेन मैनेजर उज्ज्वल कुमार के क्वॉर्टर में चोरों ने दरवाजे को तोड़कर नकद सहित हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली। चोरों ने जिस समय चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, ट्रेन मैनेजर अपने रेलवे क्वॉर्टर में नही थे। रेलवे ट्रेन मैनेजर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि वह ड्यूटी पर गए हुए थे। जब एक अक्टूबर को वह ड्यूटी से वापस क्वॉर्टर में आये तब उन्हें चोरी होने के बारे में पता चला। उन्होंने बताया कि क्वॉर्टर के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था। वहां एक सबल भी फेंका हुआ देखा गया। चोरों ने क्वॉर्टर में घुस कर अलमीराह में से नकद दो हजार रुपये, एक गैस सिलेंडर, आयरन,कूलर,साउंड बॉक्स आदि सामान की चोरी कर ली है। उन्होने बताया कि चोरी की घटना होने की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...