बिजनौर, जुलाई 2 -- बिजनौर। किरतपुर रेलवे ट्रेक पर एक अधेड़ व्यक्ति का अज्ञात शव मिला। किरतपुर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतक की पहचान की। मृतक थाना मंडावर गांव तिमरपुर निवासी मनोज उर्फ छोटे 55 वर्ष पुत्र मल्लू के रूप में हुई है। मृतक के पुत्र जितेन्द्र ने बताया कि उनके पिता मंगलवार की शाम बिना कुछ बताये घर से निकल गये थे। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिवार ने उन्हें काफी तलाश किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार की दोपहर किरतपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना मिली, परिवार ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की। थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ पता चल पायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...