बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव दोसपुर के निकट दिल्ली-हावड़ा ट्रैक किनारे शुक्रवार की सुबह लोगों को युवक का शव पड़ा दिखा। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। युवक की उम्र करीब 35 वर्ष के बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार किसी ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत होना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त का प्रयास कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...