मऊ, अगस्त 25 -- मऊ, संवाददाता। मऊ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ टीम ने एक दस वर्षीय नाबालिग बच्चे को बरामद किया। आरपीएफ ने तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन मऊ को सूचना दिया। ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर आशुतोष जायसवाल की मौजूदगी में बच्चे को चाइल्ड हेल्पलाइन के काउंसलर रितेश चौरसिया, ऑफिस सुपरवाइजर चंद्रकांत तिवारी और रेलवे सुपरवाइजर राधवेश द्विवेदी को सौंप दिया गया। चाइल्ड हेल्पलाइन टीम अब आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ एके सिंह, उप निरीक्षक विकास कुमार यादव, महिला हेड कांस्टेबल अनिता गश्त ने प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर स्टेशन मास्टर कार्यालय के सामने से बच्चे को बरामद किया। बच्चा यात्रियों के बीच अकेला खड़ा था। आरपीएफ कर्मियों ने उससे स्नेहपूर्वक पूछताछ किया। बच्चा धीमी आवाज में कुछ कहने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कुछ समझ नहीं आ रहा था...