संभल, सितम्बर 28 -- ट्रेन रद्द होने पर किराया वापसी नहीं किया। यात्री ने उपभोक्ता फॉर्म का सहारा। अब उपभोक्ता फॉर्म में 360 रुपये के बदले 1560 रुपए देने का आदेश किया है। चन्दौसी निवासी रमेश बाबू शर्मा ने अपनी पत्नी के साथ ससुराल से आने के लिए रुड़की से चंदौसी तक लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से टिकट आरक्षित कराया था। नियत समय व तिथि को अत्यधिक बर्षा होने के कारण ट्रेन रुड़की रेलवे स्टेशन पर नहीं पहुंची। उन्होंने अपनी टिकट की जमा धनराशि वापस मांगी तो टिकिट काउंटर पर धनराशि देने से मना कर दिया गया। उन्होंने उपभोक्ता मामलों के अधिवक्ता लवमोहन वार्ष्णेय से संपर्क कर अपनी व्यथा बताई। एक नोटिस रेलवे विभाग को भेज कर टिकट की धनराशि और नोटिस भेजने का शुल्क 1200 रु की मांग की गई। जिसका पालन रेलवे विभाग द्वारा नहीं किया गया। इसके बाद उन्होंने जिला उप...