अंबेडकर नगर, जून 23 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग ने दिव्यांगों के लिए शिविर का आयोजन किया। जिसमें विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले दिव्यांगों का प्रमाण पत्र जारी किया गया। साथ ही रेलवे का कन्सेशन पत्र भी जारी किया गया। प्रत्येक सोमवार को स्वास्थ्य विभाग दिव्यांगता शिविर का आयोजन करता है। शिविर में पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करने वाले आवेदकों की दिव्यांगता की जांच पड़ताल करके मेडिकल बोर्ड प्रमाण पत्र जारी करता है। सोमवार को कुल 41 दिव्यांग ने प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। डिप्टी सीएमओ और दिव्यांग प्रमाण पत्र के नोडल डॉ संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में आयोजित शिविर में मेडिकल बोर्ड ने 10 आवेदकों का प्रमाण पत्र जारी किया। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि शेष आवेदकों को आंतरिक जांच के ल...