दिल्ली, मई 19 -- मोदी सरकार के फैसले और भारतीय सेना के पराक्रम ने एक बार फिर दिखा दिया कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की किसी भी हिमाकत का माकूल जवाब दिया जाएगा। 22 अप्रैल का बदला 7 मई से 10 मई के बीच ले लिया गया,जिसमें उनके आतंकी ठिकानों के साथ कई एयरबेस भी डैमेज हुए। इससे उलट देश में एक मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। आम आदमी पार्टी ने रेलवे टिकट पर आपत्ति जताई है। पार्टी टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पीएम मोदी की फोटो देख फायर हो गई। आप ने इसे प्रचार का जरिया बताया है। आधिकारिक एक्स हैंडल से आम आदमी पार्टी ने लिखा कि सेना और ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर अपना प्रचार कर रहे महामानव। इस लाइन से पार्टी का सीधा निशाना पीएम मोदी थे। इसके बाद आपने लिखा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तानी आतंकवादियों को कड़ा सबक सिखाया। इस दौरान पू...