फिरोजाबाद, मई 14 -- शिकोहाबाद में आरपीएफ प्रभारी आनन्द कुमार के निर्देशन में रेलवे टिकटों के कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। रेलवे विभाग की टिकटों की कालाबाजारी करने वाले गगनदीप सिंह पुत्र बलविन्दर निवासी दर्जी गली, कटरा बाजार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दो पर्सनल यूजर आईडी से रेलवे की टिकट बनाकर टिकटों की काला बाजारी करता था। आरपीएफ को अभियुक्त से 40 ई-टिकट जिसकी कीमत 90735 रुपये बरामद किया। कार्यवाही करने वाली टीम में उपनिरीक्षक समय सिंह, कांस्टेबल प्रवेश कुमार, इन्द्रेश कुमार क्राइम विंग टूण्डला, सहायक उपनिरीक्षक विनोद कुमार गौतम, नरेन्द्र पाल, मोहित आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...