जमशेदपुर, जून 22 -- रेलवे मंत्रालय ने सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों की अनुबंध के आधार पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। रेलवे में बढ़ते कार्यभार को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने सभी जोन और आरडीएसओ में लेवल-1 से लेकर लेवल-9 तक के गैर-राजपत्रित रिक्त पदों पर पुनर्नियुक्ति का आदेश जारी किया है।आदेश के अनुसार, यह पुनर्नियुक्ति रेलवे के नियमों और शर्तों के अनुरूप होगी। इसके तहत उच्च ग्रेड वेतनमान से सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी। मंडल स्तर पर पुनर्नियुक्ति की अनुशंसा संबंधित डीआरएम द्वारा की जाएगी, जबकि अंतिम स्वीकृति महाप्रबंधक के स्तर से दी जाएगी। कर्मियों की सेवा के अंतिम वेतन के आधार पर ही अनुबंध पर नियुक्त किया जाएगा। प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...