जमशेदपुर, सितम्बर 29 -- जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन मुख्यालय कोलकाता में रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। जोन के रेल महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने पूजा पंडाल का उद्घाटन किया।पूजा समिति की अध्यक्षा प्रीति मिश्रा ने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे कॉलोनी गार्डनरीच में 79 वर्षों से मां दुर्गा की पूजा का आयोजन हो रहा है पूजा के दौरान रेल कर्मचारियों द्वारा विभिन्न तरह के संस्कृत और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें सभी श्रेणी के रेल कर्मचारी एवं उनके परिवार वाले शामिल होते हैं। दुर्गा पूजा पंडाल उद्घाटन के दौरान सौमित्र मजूमदार अपर महाप्रबंधक के साथ विभिन्न विभागाध्यक्ष अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...