जमशेदपुर, जून 5 -- ट्रेन हादसा रोकने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के इंजनों में जल्द कवच (ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली) लगेगा, ताकि ट्रेनों के आमने-सामने की टक्कर को रोका जा सके। सवा सौ से ज्यादा इंजन में कवच लगाने के लिए तीन सौ करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी है। ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली हावड़ा-खड़गपुर-भद्रक और खड़गपुर-टाटानगर से झारसुगुड़ा तक काम करेगी। बताया जाता है कि जोन के 515 किमी तक कवच लगाने की योजना वित्तीय वर्ष 2024-2025 में शामिल थी, जबकि 1556 किमी तक कवच का काम होगा। रेलवे जोन में कवच लगाने के लिए मार्च 2028 का लक्ष्य निर्धारित हुआ है। टाटानगर स्टेशन होकर हावड़ा-मुंबई मार्ग पर जल्द ही ट्रेन दुर्घटना रोकने के लिए स्वचालित सुरक्षा प्रणाली कवच को लगाया जाएगा। इससे टाटानगर स्टेशन के आसपास लाइन व अन्य स्थानों पर कवच लगाने का सर्वे भी...