जमशेदपुर, अक्टूबर 4 -- दक्षिण पूर्व जोन की सेफ्टी जांच में शुक्रवार को टाटानगर स्टेशन पर यात्री सुरक्षा की पोल खुल गई, क्योंकि स्टेशन मुख्य गेट और बर्मामाइंस गेट का लगेज स्कैनर खराब मिला। वहीं, पार्सल कार्यालय में भी स्कैनर मशीन काम नहीं कर रही थी। बताया जाता है कि टाटानगर स्टेशन पर सेफ्टी जांच का जिम्मा गार्डेनरीच के एसीएम आकाश मुखी को मिला है। शुक्रवार को स्टेशन पर जांच के दौरान दोनों गेट और पार्सल कार्यालय में लगेज स्कैनर खराब मिलने के साथ गेट फ्रेम मेटल डिटेक्टर नहीं दिखा। जानकारी के अनुसार, टाटानगर स्टेशन गेट पर लगेज स्कैनर मशीन पहले 26 जून को खराब हुई थी, जो 15-20 दिन बाद बनी, लेकिन 27 अगस्त से बेकार है। वहीं, पार्सल कार्यालय का स्कैनर मशीन 7 जुलाई से खराब है। जबकि, बर्मामाइंस गेट का लगेज स्कैनर भी एक-डेढ़ महीनों से काम नहीं कर रहा ...