चक्रधरपुर, नवम्बर 25 -- चक्रधरपुर।दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा 28 नवंबर को चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला- बंडामुंडा और बांगुरकेला-हटिया रेल खंड का दौरा करेंगे। जीएम मिश्रा 27 नवंबर को लाईट गूड्स विशेष वाहन से शालीमार से 22.30 बजे रवाना होंगे और सुबह 06.00 बजे राउरकेला पहुंचेंगे। वे राउरकेला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के पश्चात 08.30 बजे राउरकेला-पानपोष के बीच तीसरी लाईन और राउरेकला बंडामुंडा ए केबिन और बिसरा सी वाई लिंक पांचवी रेल लाईन के निमार्ण कार्य का जायजा लेंगे। उस दिन वे राउरकेला बांगुरकेला हटिया रेल मार्ग के दोहरी लाईन का जायजा लेंगे। इसके अलावा वे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकासित किए जा रहे परबाटोनिया, टाटी और कनारोवां रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। उनके साथ चक्रधरपुर के डीआरएम सहित विभिन्न विभाग के आला...