लातेहार, दिसम्बर 5 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के रेलवे जमीन से दुकान हटाने के लिए रेलवे विभाग के द्वारा दुकानदारो को नोटिस दिया गया है। नोटिस में एक सप्ताह के अंदर रेलवे जमीन से अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया गया है। अतिक्रमण नही हटाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दुकानदारो को दी गई है। बता दे कि झुग्गी झोपड़ी दुकानदारो के लिए अब तक स्थाई दुकान का इंतजाम नही हो पाया है। उनके लिए दुकान बनाने की कोई व्यवस्था अब तक नही हो पाई है। जहां -तहां दर्जनों छोटे दुकानदार अपनी दुकान करने के लिए विवश रहते हैं। उन्हें हमेशा ऐसा ही स्थिति को झेलनी पड़ती है। दुकान हटने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...