भागलपुर, जून 18 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रेलवे जमीन पर वर्षों से रह रहे झुग्गीवासियों के पुनर्वास की दिशा में प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है। मंगलवार को वार्ड 36 की पार्षद ट्विंकल, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार साह, कुंदन और झुग्गी-झोपड़ी संघर्ष समिति के संयोजकों ने जिलाधिकारी व अपर समाहर्ता से मुलाकात कर झुग्गीवासियों की समस्याएं रखीं। भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष साह ने बताया कि अधिकारियों ने बताया कि रेलवे की जमीन पर रहने वाले लोगों की जांच का आदेश संबंधित अंचलाधिकारी को दे दिया गया है। जांच में यह देखा जाएगा कि कितने लोग कितने वर्षों से वहां रह रहे हैं, वे क्या कार्य कर रहे हैं, कोई अवैध गतिविधि तो नहीं और कोई बाहरी नागरिक तो शामिल नहीं है। जांच के बाद पात्र लोगों को सूचीबद्ध कर राज्य सरकार के आदेश के अनुसार शहर के पास भूमि देकर टोकन...