साहिबगंज, जून 24 -- राजमहल, प्रतिनिधि। आईओडब्लू प्रमोद कुमार पासवान व आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने मंगलवार को संयुक्त रूप से राजमहल रेलवे स्टेशन के मेन गेट के बाहर एवं शहर के बालू प्लॉट व आसपास रेलवे की जमीन को अतिक्रमण कर दुकान चलाने वाले 42 दुकानदारों को तीन दिन और दर्जनों घर वालों को सात दिन का समय देते हुए अतिक्रमण हटाने लेने का अल्टीमेटम दिया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देश पर इन लोगों हटाने के लिए कहा गया है । जल्द ही इन लोगों को नोटिस भी दिया जाएगा। अगर इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटता है तो रेलवे की ओर से जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। अतिक्रमण हटाने में जो भी खर्च आएगा इन लोगों को देना पड़ेगा। मौके पर रेलवे की जमीन की नापी भी की गई।मौके पर राजमहल स्टेशन प्रबंधक दिलीप कुमार साहा, अनिल ...