खगडि़या, मई 14 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के मानसी रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-एक के बाहर मोटर बाइक स्टैंड के पास से मंगलवार को जीआरपी ने लावारिस हालत में 17 बोतल विदेशी शराब बरामद की। जीआरपी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि सभी बोतल 750 एमएल का है। इसको लेकर जीआरपी में अज्ञात तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले चार दिनों में मानसी जीआरपी की शराब की खेप बरामदगी का यह दूसरा मामला है। इससे पहले गत 10 मई को महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन से तीन बैग में भरे 476 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...