आगरा, सितम्बर 20 -- स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर प्रसाद के निर्देशन में मंडल रेलवे अस्पताल आगरा कैंट पर प्रातः 10:00 बजे दंत जांच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 10 मरीजों की जांच की गई l डॉ. सपना कुमारी द्वारा महिलाकर्मी और उनके परिजनों के दांतों की जांच कर निशुल्क दवाएं दी गईं। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का मुख्य लक्ष्य महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण को प्राथमिकता देना है, क्योंकि एक स्वस्थ नारी ही परिवार, समाज एवं राष्ट्र की सशक्त नींव होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...