गोरखपुर, जून 4 -- गोरखपुर, निज संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल की ओर से ललित नारायण मिश्र चिकित्सालय में पहुंच कर कर्मचारियों से हाल-चाल पूछा गया। दीपक चौधरी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के पदाधिकारी फिरोज उल हक मंडल मंत्री मुख्यालय, कुलदीप मणि मंडल मंत्री यांत्रिक कारखाना, विद्यासागर मंडल अध्यक्ष कारखाना, सतीश श्रीवास्तव, लक्ष्मी श्रीवास्तव, अभिषेक गुप्ता, राजकुमार, अनिल गौतम, जयप्रकाश सिंह, शमशाद, ने पाया कि चिकित्सालय में कर्मचारियों का अराजक तत्वों की ओर से उत्पीड़न किया जा रहा है। बताया गया कि भोर से ही लोग नशे की हालत में वार्डों में घूमने व धमकाने का काम कर रहे हैं। अकारण वीडियो बनाए जाने के साथ अपशब्द व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की जा रही है। इस पर प्...