चक्रधरपुर, जनवरी 29 -- चक्रधरपुर। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ, सतीश कुमार ने कहा कि रेलवे ने माघ अमावस्या जो महाकुंभ 2025 का सबसे शुभ दिन है के लिए तीर्थयात्रियों की अभूतपूर्व संख्या को संभालने के लिए ट्रेन सेवाओं को बढ़ाने का ऐतिहासिक कदम उठाया है। भारतीय रेलवे ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले के लिए 5000 करोड़ रुपये की लागत से बुनियादी ढांचे का विकास किया है। जिसमें नए रोड अंडर ब्रिज (आरयूबीएस) और रोड ओवर ब्रिज (आरओबीएस), ट्रैक डबलिंग और स्टेशन अपग्रेड शामिल हैं। इन उन्नयनों ने रेलवे लाइनों को सुगम बनाया और रिकॉर्ड-तोड़ टे्रनों के संचालन को संभव किया है। कुमार ने यह भी बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रयागराज के हर स्टेशन पर नए शौचालय, पेयजल और फूड कोर्ट बनाए गए हैं। आपात स्थिति के लिए फर्स्ट एड बूथ और मेडिकल ऑब्जर्वेशन...