कानपुर, नवम्बर 6 -- कानपुर दक्षिण। साकेत नगर स्थित रेलवे ग्राउंड के सामने पेयजल लाइन डालने का कार्य शुरू किया गया है। बुधवार को मुख्य सड़क पर खुदाई शुरू की जाने लगी। पराग से नंदलाल जाने की ओर वाली सड़क पर शुरू हुई खुदाई को देखते हुए बेरीकेड लगाकर यातायात रोका गया है। हालांकि इसके चलते एक लेन में वाहनों का भारी दबाव होने से दिन भर जाम लगता रहा। पार्षद दल के नेता नवीन पंडित ने बताया कि गंगाबैराज से दक्षिण इलाके को पानी की सप्लाई होती है, हालांकि अभी लाइन सिर्फ साकेतनगर तक ही है, बर्रा और आसपास के इलाकों में पहुंचाने के लिए खुदाई शुरू हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...