हमीरपुर, जनवरी 4 -- भरुआ सुमेरपुर। रेलवे लाइन के इंगोहटा के पास गेट संख्या 25 पर अंडरब्रिज निर्माण के लिए गेट बंद कर कार्यदायी संस्था का ठेकेदार मजदूरों सहित एक सप्ताह से लापता है। इससे गांव के किसानों में भारी रोष व्याप्त है। अशोक मिश्र, रामअवतार साहू, राजू अनुरागी, राघवेंद्र सिंह, रमेश सिंह, सज्जन तिवारी आदि सैकड़ों किसानों का कहना है कि यदि दो माह के अंदर गेट का निर्माण नहीं हुआ तो फसल कटाई के समय खेतों तक पहुंचने में भारी परेशानी होगी। हार्वेस्टर मशीन बिना लंबे-चौड़े गेट के रेलवे लाइन के उस पार नहीं जा पाएगी। इंगोहटा गांव की आधी खेती करीब एक हजार बीघे खेती रेल पटरी के उस पार होने से समस्या और गंभीर हो गई है। उन्होंने बताया कि गेट संख्या 26 के अंडर ब्रिज में कीचड़ तो हटा दिया गया, लेकिन ऊबड़-खाबड़ रास्ते को समतल नहीं किया गया। इससे आवागमन म...