हमीरपुर, नवम्बर 10 -- 0 बजंरग धाम आश्रम के संतों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन फोटो-21- डीएम को ज्ञापन देने जाते बजरंग धाम आश्रम के संत। हमीरपुर, संवाददाता। आश्रम बजरंग धाम सिजनौडा के संतो ने तहसील मौदहा के रेलवे गेट नं0-17 में अंडर ब्रिज का निर्माण रोककर इसमें ओवर ब्रिज का बनाने की मांग को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। मौदहा तहसील के सिजनौड़ा गांव स्थित बजरंग धाम आश्रम के संत रघुनंदन दास, गोपाल दास, दीपू सिंह व भक्त अहमद हसन ने दिए ज्ञापन में बताया कि उनका रेलवे गेट के आगे आश्रम है। रेलवे गेट नं.-17 से क्रास होकर दिन रात मोरंग के भारी वाहन निकलते हैं। यह अण्डर ब्रिज मण्डल बांदा व जोन इलाहाबाद चित्रकूट को भी जोडता है। इस गेट को क्रास करके हर माह एक लाख श्रद्वालु चित्रकूट कामतानाथ के दर्...