बस्ती, अप्रैल 20 -- बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। रेलवे गेट बंद करते समय तेज रफ्तार बोलेरो ने रेलवे गेट का बम्बू तोड़ दिया। गेटमैन ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर व आरपीएफ बभनान को दी। आरपीएफ ने बोलेरो चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताते चलें कि शनिवार की शाम सवा सात बजे स्टेशन मास्टर बभनान ने पूर्वी रेलवे गेट संख्या 222 ए को बन्द करने के लिए गेटमैन को नम्बर दिया गया। गेटमैन रेलवे गेट बन्द कर रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार बोलेरो बभनान से गौराचौकी की तरफ जा रही दक्षिणी बूम को पार कर अन्दर घुस गई और उत्तरी बूम को तोड़ते हुए निकल गई। यह नजारा देखकर गेटमैन हतप्रभ हो गया। गेट तोड़ने वाले बोलेरो का वीडियो बनाया और घटना की सूचना स्टेशन मास्टर बभनान व आरपीएफ बभनान को दी। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने बोलेरो को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। गेटमैन ने ...