गिरडीह, जुलाई 4 -- सरिया, प्रतिनिधि। गुरुवार देर शाम सरिया मुख्य मार्ग रेल गेट संख्या 20 बी 3 टी के बीच एक लोड ट्रक खराब हो जाने से रेल आवगमन करीब 20 मिनट तक बाधित रहा। जिसकी वजह से अप में आ रही कोलकोता जम्मूतवी एक्सप्रेस को 20 मिनट तक हजारीबाग रोड स्टेशन पर रुकना पड़ा। इसके बाद आरपीएफ कर्मी रेल गेट पहुंचे व जैसे तैसे ट्रक को स्टार्ट कर रेलवे गेट से 200 फिट की दूरी पर ले जाकर खड़ा किया गया जहां आरपीएफ के लोग ट्रक का पूरा लेखा जोखा लिया। इधर ट्रक संख्या जेएच 02 ए बी 7075 के मालिक महेंद्र यादव, पिपराडीह निवासी महेंद्र यादव ने बताया कि ट्रक अचानक रुक गया। उसमें स्टार्टिंग की समस्या आ गई थी। समाचार लिखे जाने तक आरपीएफ व ट्रक मालिक के बीच वार्ता हो रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...