हरदोई, अप्रैल 24 -- बेहटागोकुल। बाइक से जा रहा बाइक सवार सलेमपुर रेलवे गेट से अचानक टकरा गया। इससे उसकी मौत हो गई। ग्राम मोगिलापुर थाना कोतवाली देहात निवासी विपिन शुक्ल बुधवार की सुबह घर से अपनी दुकान भुडिया तिराहा के लिए निकले थे। वहां बेल्डर की दुकान पर काम करते थे। शाम करीब छह बजे वह बाइक से कही जा रहे थे। ग्राम सलेमपुर रेलवे गेट से विपिन की बाइक टकरा गई। एम्बुलेंस से उन्हें सीएचसी टोडरपुर ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार में मृतक के तीन बच्चे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...