बक्सर, नवम्बर 25 -- समस्या कुछ ही मिनटों के अंतराल में आते रहने से रेलवे गुमटी को बंद करना पड़ता है रोड ओवरब्रिज के निर्माण में विलम्ब होने से लोगों को नहीं मिल रहा है फायदा चौसा, एक संवाददाता। बक्सर-कोचस स्टेट हाइवे पर स्थानीय नगर पंचायत में स्थित चौसा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गुमटी पर ट्रेनों की आवाजाही के क्रम में वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। पटना दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड पर स्थित इस अत्यंत व्यस्त सड़क मार्ग से आने जाने वाले वाहन चालकों और यात्रियों को रेलवे गुमटी चंद मिनटों के अंतराल पर बंद की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से आने जाने वाले लोगों का कहना है कि इस अत्यंत व्यस्त और महत्वपूर्ण रेल खंड पर रोजाना काफी संख्या में एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के अलावा माल गाड़ी का परिचालन होता है। इन सभी गाड़ियों के कुछ...