बेगुसराय, फरवरी 1 -- बलिया, एक संवाददाता। बरौनी-कटिहार रेलखंड के बड़ी बलिया स्थित 38 नंबर गुमटी बंद करने के फैसले की जानकारी मिलने पर इसके विरोध में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने बैठक कर विभाग के इस निर्णय पर आक्रोश व्यक्त किया। बैठक की अध्यक्षता बलिया नगर परिषद के चेयरमैन मो.जमाल उद्दीन ने की। जदयू नेता अमर कुमार ने बताया कि इस गुमटी को चालू कराने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी नेताओं को एकजुट होना है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने कहा कि हम बड़ी बलिया की जनता के साथ खड़े हैं। उनकी मांग जायज है। इसके लिए हम स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह को अवगत कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...