बक्सर, अक्टूबर 13 -- परेशानी ट्रक खराब होने से सड़क जाम की भीषण स्थिति पैदा सुबह होते ही रेलवे लाइन के तरफ वाहनों की कतार चौसा, एक संवाददाता। बक्सर-कोचस स्टेट हाइवे पर स्थित चौसा रेलवे गुमटी के पास रविवार की रात में माल लदा एक ट्रक खराब हो गया। ट्रक के सड़क के बीचो-बीच खराब हो जाने से रेलवे गुमटी के दोनों तरफ छोटे-बड़े बड़े वाहनों के आगे बढ़ने का रास्ता नहीं मिलने से सभी वाहन धीरे धीरे जाम में फंसते चले गए। इस वजह से सोमवार को सुबह होते ही रेलवे लाइन के तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई। लोगों ने बताया कि चौसा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गुमटी के पास ट्रक खराब होने से सड़क जाम की भीषण स्थिति पैदा हो गई। इस जाम की वजह से रेलवे गुमटी से एक तरफ नगर पंचायत के दुर्गा मोड़ से भी आगे तक माल लदे सैकड़ों ट्रकों की कतार लगी रही। वहीं रेलवे लाइन के दूसरी त...