पूर्णिया, अगस्त 4 -- गढ़बनैली, एक संवाददाता। प्रखंड का औद्योगिक नगरी के रूप में विख्यात गढ़बनैली बाजार स्थित रेलवे गुमटी परओवरब्रिज बनाने की मांग जोर पकड़ने लगा है। लोगों का एक शिष्टमंडल कटिहार के डीआरएम से भेंट कर बाजार की स्थिति के बारे में बताया है। बाजार में पश्चिम क्षेत्र के सरोचिया, गुरही, बनैली, सधुवेली के अलावा भमरा लागन पंचायत के सभी लोगों की खरीददारी गढ़बनैली बाजार में होता है। बीच बाजार में रेलवे गुमटी होने के कारण काफी देर तक लोगों को रेलगाड़ी पास करने का इंतजार करना पड़ता है। गुमटी के कारण बाजार में हमेशा जाम की समस्या लगी रहती है। इमर्जेंसी या दुर्घटना ग्रस्त वाले वाहनों को भी रुकना पड़ता है, जिससे रोगी की तबीयत बिगड़ सकती है। गढ़बनैली निवासी प्रदीप कुमार, नवल राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष गुड्डू सिंह, मिहिर सिंह, याकुब आलम, दिलाव...