बोकारो, फरवरी 23 -- बोकारो, प्रतिनिधि। उपायुक्त विजया जाधव ने बोकारो विधायक से प्राप्त शिकायत पर संज्ञान लेते हुए शनिवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी, एआरएम आद्रा मंडल विनीत कुमार, चास एसडीओ प्रांजल ढ़ांडा, जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। उपायुक्त ने कहा कि रेलवे गुड्स शेड में कोयला लोडिंग-अनलोडिंग के दौरान प्रदूषण की शिकायत बोकारो विधायक श्वेता सिंह से प्राप्त हुआ है। उन्होंने इस संबंध में एआरएम से जानकारी ली। एआरएम ने बताया कि गुड्स शेड नोटिफाइड क्षेत्र है, क्रेता-विक्रेता व वैद्य व्यक्तियों का ही प्रवेश है। कोयला डंप होता है और वैगन की उपलब्धता के अनुसार की कोयला का प्रेषण अन्यत्र होता है। प्रदूषण नियंत्रण को लेकर पानी का छिड़काव किया जाता है। डीसी ने डीटीओ, डीए...